2000 Rupee note: अभी कुछ दिन पहले ही RBI के तरफ से कहा गया था कि अब दो हज़ार रुपए के नोट चलन से बाहर हो गए हैं. अभी हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो दो हज़ार रुपए के नोट चलन में थे उनका लगभग 50 प्रतिशत बैंकिंग प्रणाली में आ गया है. उन्होंने आंकड़ा बताते हुए कहा है कि 31 मार्च 2023 तक कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये वापस आ गए. दो हजार रुपये के करीब 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा कर चुके हैं.
देश की अर्थव्यवस्था
इन सब के साथ ही साथ दास जी ने बताया कि इससे कुछ भी अर्थव्यवस्था पर फ़र्क़ नहीं पड़ा है. चलन में मौजूद जितने भी कुल मुद्रा में 2,000 के नोट का हिस्सा सिर्फ 10.8 प्रतिशत रह गया है. RBI के तरफ से साफ़ कहा गया है कि जिन किसी के पास भी 2000 का नोट हैं वो सिर्फ उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है. उनका कहना है कि 30 सितंबर की समय सीमा मं 2,000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे.
RBI ने दिया था आदेश
बता दे अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इस मूल्य के नोट को बैंकों 23 मई से 30 सितंबर तक जमा या बदला जा सकता है. आरबीआई ने ये भी बयान में जारी कर दिया है कि 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध होंगे. साथ ही बैंक से बैंकों का 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोकने को कहा है.