नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ महाकुंभ में शामिल होने आ रहे साधु सतों की झलकियां ही देखमने को मिल रही है। जिनसे बात करने के लिए पूरा मीडिया वहां टूट पड़ा है। और तरह तरह के सवाल जवाब करते नजर आ रहा है। लेकिन इनके बीच एक यूट्यूबर को साधु से बात करना भारी पड़ गया। जब सवाल पूछने के दौरान बाबा गुस्से से इतने लाल पीले हो गए। कि तुपंत चिमटा उठाकर धुनाई करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक साधु अपने तंबू में बैठे हुए है और वहीं एक YouTuber उनसे बातचीत करते सवाल पूछने लग जाता है।  लेकिन उसके सवाल सुनकर साधु इतने चिढ़ जाते है। कि यूट्यूबर पर चिमटे से धुनाई करने लग जाते है।

YouTuber के तंबू से बाहर आन के बाद साधु पास बैठे लोगों को बताते है, “तुमलोग देख रहे हो क्या गलत बोला इसने?”

इस वीडियो को@janta_darbaar123 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है। इस  वीडियो को अब तक 18.5 मिलियन बार देखा जा चुका है, साथ ही हजारों कमेंट्स भी आ रहे हैं।