नई दिल्ली: लोकप्रिय आरजे सिमरन अपनी अवाज से हर किसी की दिल खुश कर देती है। लोगों की चाहत को अपने दिल में समेटे यह स्टार अब आसमान का तारा बन चुकी है। उन्होंने मौत को गले लगाकार दुनिया को अलविदा कह दिया है।
25 साल की सिमरन सिंह जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखती थीं. वे फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रही थीं। जिसके चलते लोग उन्हें आरजे सिमरन के नाम से जानते रहे हैं पुलिस ने बताया कि रेडियो जॉकी का शव गुरुग्राम में उनके आवास में मिला। उनके इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स रहे हैं।
इंस्टाग्राम अकाउट में शेयर के गए पोस्ट में पुलिस को आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर का मिला था। जिसमें उन्होंने खूबसूरत रील के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘एक लड़की अपनी अनंत हंसी और गाउन के साथ, बीच पर है।’ हंसमुख चेहरे को देख लोग काफी दुखी और सदमें में हैं।
सेक्टर 47 के अपार्टमेंट में मिली लाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरजे का शव उनके गुरुग्राम सेक्टर 47 के अपार्टमेंट में मिला था। उनके एक दोस्त की सूचना देने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरजे सिमरन का शव परिवार को सौंप दिया गया है. उन्हें उनके फैंस ‘जम्मू की धड़कन’ के नाम से जानते थे।
आरजे सिमरन की आवाज का जादू पूरे जम्मू-कश्मीर में गूंजा करता था। अब उनके इसी अंदाज को याद करते हुए आम वर्ग से लेकर कई बड़े दिग्गज नेता उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख जता रहे है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट शेयक करके इस कठिन समय में सिमरन के परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।