नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों विमान की खराबी से लेकर उसके दुर्घटनाग्रस्त होने के खबरे ज्यादा देखने व सुनने को मिल रही है। ऐसा ही दिल दहला देने वाला नजारा बुधवार को देखने को मिला । जहां कजाकिस्तान से रूस जा रहा एक विमान अक्ताऊ शहर के हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई।
विमान के क्रेश होन से पहले विमान के अंदर बैठे एक यात्री का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो अल्हा को याद करते नजर आ रहा है। हादसे का ये दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे पास खड़ी मौत को सामने देख यात्री काफी दहशत में आल्हा को पुकार रहे हैं। लेकिन मौत के आगे किसी का वश नही चल पाया है, और कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर तेल और गैस का केंद्र अक्ताऊ शहर के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से अड़तीस लोग मारे गए हैं।
The final moments of the Azerbaijan Airlines plane before its crash in Kazakhstan were captured by a passenger onboard.
— Clash Report (@clashreport) December 25, 2024
Aftermath also included in the footage. pic.twitter.com/nCRozjdoUY
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि इस विमान में बैठा एक यात्री को बार-बार “अल्लाहु अकबर” को याद कर रहा है। और उस दौरान विमान की हलचल से सीटों के ऊपर लगे पीले ऑक्सीजन मास्क लटकते नजर आ रहे हैं. वहीं ‘सीट बेल्ट पहनो’ लाइट की धीमी दरवाज़े की घंटी, जैसी आवाज़ के बीच चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने एक्स पर स घटना के बारे में बताया, कि विमान में 62 यात्री चालक दल के पांच सदस्यों सहित 67 लोग सवार थे। जिसमें अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 नागरिक शामिल थे। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण पक्षी का टकराना बताया जा रहा है।