नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई हिंसा अब एक बड़ा रूप ले रही है। भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार के दिन दो गुटों में झगड़े से छह लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। यह घटना पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है।
बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले दो लोगों के आपसी विवाद से शुरू हुई थी। जिसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हो गया। इस लड़ाई के दौरान भीड़ में मौजूद एक महिला को डंडे से जमकर पीटा। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से स्थिति को काबू में लिया गया। इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल उस स्थान पर तैनात किया गया है।
जहांगीराबाद थाने के प्रभारी आशीष उपाध्याय के मुताबिक, दो दिन पहले किसी बात को लेकर कुछ युवकों को बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद मंगलवार की सुबह एक पक्ष के लोग अपने और गुट के लेकर आए और दूसरे पक्ष के घरों पर पथराव करना शुरू कर दिया।
हंगामा बढ़ने से इलाके में दहशत फैल गई। पथराव होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके स्थल पर पहुंच गये।
डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गए। मंगलवार को इन फरार आरोपियों को लेकर फिर झगड़ा बढ़ गया।