नई दिल्ली। 2024 के आखिरि महिने में हुआ विमान हादसा एक दर्द भरी यादें देकर जा रहा है। अभी हाल ही इस हफ्ते बुधवार को कजाकिस्तान से रूस जा रहा यात्री विमान हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें भीषण आग लगने से 38 लोगों की जान चली गई थी। अभी लोग इस हादसे से ऊबर नही पाए थे कि दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह एक और विमान हादसे ने हर किसी के दहशत में डाल दिया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना दक्षिण जिओला प्रांत में हुई। जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाइलैंड से लौट रही थी इसमें  क्रू मेंबर समेत 181 यात्री सवार थे। इस प्लेन के लैंड करते वक्त रनवे पर एक दीवार सेटकरा गया। और वहा का नजारा आग के गोले में बदल गया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों को छोड़कर सभी अन्य यात्रियों यानी 179 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। इस हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि जैसे ही प्लेन लैंड करने के बाद रनवे पर बढ़ता है तभी तेजी के साथ दीवार से टकरा जाता है. जिसके बाद प्लेन में आग का धमाका तेजी से होता है। इस महिने में हुआ यह दूसरा विमान हादसा है. 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया था।

दो लोगों को बचाया गया

दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी के अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो लोगों को बचा लिया गया है जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री शामिल था। विमान में 181 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही वहां 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं।

इस वजह से हुआ हादसा

आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई. माना जा रहा है कि दुर्घटना ‘पक्षियों के संपर्क में आने के कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.’