Cash Limit:  सरकार ने ब्लैक मनी को कम करने के लिए बहुत कुछ कर रही है। इसी को लेकर RBI ने एक नया नियम लागू कर दिया है। दरअसल बैंक ने अब घर में कैश रखने की लिमिट जारी कर दी गयी है। अब धीरे धीरे जमाना ड‍िजीटल होता जा रहा है। भले ही ये RBI ने ये नियम लागू कर दिया गया है लेकिन अब घर में लोगों ने कॅश रखना बंद कर दिया है. वैसे भी घर में पैसे रखने के बहुत से नुकसान है।

कई सारे लोग अभी भी घर में बहुत सारा पैसा रखते हैं लेकिन घर में कैश रखने की ल‍िम‍िट पता ही नहीं होती। लेक‍िन आपको बता दें घर में इनकम टैक्स नियम के हिसाब से आपको घर में कैश रखने की एक लिमिट होती है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दे नकदी आने का और पूरा सोर्स पता हो और आपकी इनकम का भी सोर्स होना चाह‍िए। अब मान लीजिए आपका आईटीआर 5 लाख सालाना हो और आपके यहां कैश 50 लाख हो इसके ल‍िए आपके पास पूरा दस्‍तावेज होना चाहिए। क्योंकि अगर कोई आपसे पूछे तो आपके पास उनको दिखाने के लिए दस्तावज और हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहिए। लेक‍िन आपको इस बात का रखना चाहिए कि नकद पैसा आपके आईटीआर के अनुसार ही होना चाह‍िए।