नई दिल्ली। श्मशान ऐसी जगह है जहां चोर डकैती की घटनाओं से बिल्कुल परे है। इसलिए इस जगह से लोग पूरी तरह से बेफिक्र होते है। लेकिन मध्यप्रदेश के गांव में बने श्मशान घाट में ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है।
प्रदेश की राजधानी भोपाल के भेल इलाके के खजूरीकलां गांवसे आया मामला जानकर लोग दहशत में आ गए है। जिसके चलते गांववालों ने घबराकर श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की है।
ग्रामीणों के अनुसार रोज इस श्मशान में किसी ना किसी तरह की अवाजें आती थी। कभी इस जगह पर काले पुतले मिलते थे तो कभी अजीबों गरीब चीजें मिलती हैं। जब सीसीटीवी कैमरें को देखकर यहां की रोज हो रही गतिविधियों को चेक किया गया तो सामने आया यह नजरा दिल दहला देने वाला था।
यहां आधी रात को जलती चिता के पास तांत्रिक अपनी तंत्र क्रिया करने आ रहे थे। जिसमें एक तांत्रिक को उसी समय पकड़ लिया गया जब वो जलती चिता के पास तंत्र विद्या कर रहा था।
खजूरी कला के लोग बताते हैं कि श्मशान घाट की सारी जिम्मेदारी एक समिति करती है। यहां हर सप्ताह कम से कम 3 लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन कुछ समय से यहां पर तंत्र मंत्र की विद्या हासिल करने के लिए तांत्रिक पहुंच रहे हैं।
अंतिम संस्कार के बाद जब अस्थियों को एकत्रित करने के लिए जब परिजन पहुंचते, तो वहां तंत्र क्रिया किए जाने के साक्ष्य मिलते थे। चिता के पास काले कपड़े से बने छोटे-छोटे पुतले, नीबू, सिंदूर आदि पड़ा मिलता।
ऐसे में गांव के लोगों ने परेशान होकर रातभर जागकर निगरानी रखना शुरू कर दी। तब कही जाकर उन्हें सफलता मिली। 30-31 दिसंबर की अमावस्या की रात में कुछ तांत्रिक जब इस श्मशान में जलती चिता के पास बैठकर अपनी क्रिया कर रहे थे तभी वहीं मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा लेकिन कुछ समय के बाद वो छोड़ दिए गए।
अब गांव वालों ने श्मशान घाट में नजर बने रखन के लिए सीसीटीवी लगा दिया है। जिससे वो घर बैठे अपने मोबाइल फोन से रात के समय श्मशान घाट की निगरानी करते हैं।