नई दिल्ली। कहते है मौत कब किस रूप में आ जाएं ,कोई नही जान पाया है। जहां लोग खुशियां मनाते मनाते मौत की नींद में सो जाते है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे की साथ हुए हादसे को देख आपकी सासें थम जाएगीं।
बहन की आंखों के सामने गायब हुआ भाई
इंस्टाग्राम पर टटक सिंटा सेल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें आप देख सकते है कि एक कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना उस समय की है जब सड़क पर बच्चे खेल रहे थे। जिसमें एक बच्ची अपने छोटे भाई के साथ पानी में खेलते नजर आती है। और खेलते खेलते ही उसका छोटा भाई बहते पानी में आते ही तेजी से बह जाता है। तभी दूसरा बच्चा उस ओर आता है। तब लड़की इस बच्चे को इशारा करके बताती है।
हैरानी की बात ये है कि उस बच्ची को एहसास भी नहीं होता कि उसकेभाई किस तरह से एक बड़े हादसे का शिकार हो गया है। अपने भाई को बहता देख दूसरा बच्चा रोते हुए उस जगह के पास जाता है। और बार बार उस जगह का ईशारा करता है।, जिसके बाद दोनों वहां से भाग जाते हैं। वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो इंडोनेशिया का है
यूजर्स ने माता पिता को दिया दोष
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस हादसे का जिम्मेदार बच्चे के माता-पिता को ठहरा रहे है, जिन्होंने भारी बारिश में बच्चों को अनदेखा छोड़ दिया।