आपको पता होगा ही इस समय हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव चल रहें हैं। इन चुनावों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पीएम मोदी और बीजेपी पर अपने विचार रखें हैं। बता दें की उन्होंने कहा है कि “जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बीजेपी ने कड़ी मेहनत की है और जनता बीजेपी और पीएम मोदी पर भरोसा करती है।”

उन्होंने उम्मीद भी जताई कि विधानसभा चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में होंगे। बता दें की चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) ने हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर दोनों में से किसी भी राज्य में चुनाव नहीं लड़ा है। हालांकि चिराग ने अपने एनडीए गठबंधन की पार्टी बीजेपी की जीत की उम्मीद की है।

बीजेपी के खिलाफ आ रहें हैं नतीजे

चिराग पासवान ने भले ही बीजेपी की जीत की उम्मीद की हो लेकिन आकड़े बता रहें हैं की नतीजे बीजेपी के खिलाफ आ रहें हैं। बता दें की हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाती नजर आ रही है। दूसरी और जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन आगे नजर आ रहा है।

यहां पर भी कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर सरकार बनाती नजर आ रही है। इसी कारण दोनों राज्यों की मत गणना के बीच ही राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना का सम्मान किया है।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

आपको बता दें की जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मत गणना चल रही है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर सबहि को हैरान कर डाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना का सम्मान किया है तथा अंत में जय हिंद लिखा है।

राहुल गांधी ने लिखा है कि “”वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वीर जवानों और वीरांगनाओं को मेरा हार्दिक सम्मान। आपका अटूट समर्पण हमारे आसमान को सुरक्षित और हमारे हौसलों को ऊंचा रखता है। हम आपकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे। जय हिंद”

https://x.com/RahulGandhi/status/1843484362433847611?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843484362433847611%7Ctwgr%5Ec503f271031dc7909852650742e53b7804148ba9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational%2Frahul-gandhi-tweet-amid-jammu-kashmir-haryana-assembly-election-2024-vote-counting-indian-air-force-day-2024-10-08-1081464

बता दें की हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। हरियाणा की बात करें तो यहां पर कांग्रेस अपने ही दम पर सरकार बना सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को नेशनल कांफ्रेंस के साथ अन्य क्षेत्रीय दलों का समर्थन भी मिला है।