नई दिल्ली। 5 साल पहले चीन से आई खतरनाक वायरस महामारी एक बार फिर से अपना पैर पसारने वाली है। इस खतरनाक वायरस HMPV के दो केस कर्नाटक में मिले हैं जिसके बाद से लोगों में एक बार फिर से दहशत फैल गई है। बेंगलुरु में आठ महीने के बच्चे और तीन महीने की बच्ची में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है। जिनका इलाज अभी जारी है.
चीन के खतरनाक वायरस के भारत से भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) सजग हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बेंगलुरु में आठ महीने के बच्चे और तीन महीने की बच्ची में इस वायरस के होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि तीन महीने की बच्ची के स्वस्थ होन के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि 8 महीने के बच्चे का इलाज अभी चल रहा है. दोनों को बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
The Indian Council of Medical Research (ICMR) has detected two cases of Human Metapneumovirus (HMPV) in Karnataka. Both cases were identified through routine surveillance for multiple respiratory viral pathogens, as part of ICMR's ongoing efforts to monitor respiratory illnesses… pic.twitter.com/PtKYmgztKb
— ANI (@ANI) January 6, 2025
ICMR ने कहा है कि हालात पर केंद्र सरकार की नजर है। और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं।
चीन में बहुत तेजी से फैल रहा वायरस
चीन में HMPV वायरस का प्रकोप एक बार फिर से बहुत तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते चीन के हालात बिगड़ते देख कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। ब लोगों के चेहरे मास्क से ढके मिल रहे है। हजारों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। बुजुर्गों और बच्चों में इस संक्रमण का असर तेजी से हो रहा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई हैं। चाइल्ड वॉर्ड बच्चों से भरा हुआ है।
HMPV वायरस के लक्षण
कोराना जैसे लक्षण
तेज बुखार और खांसी
सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में संक्रमण
नाक बंद होना
गले में घरघराहट
संपर्क में आने से फैलता है