भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप तय कर दिए गए हैं। दरअसल, बृजभूषण पर महिला रेसलर्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

इस वजह से पिछले साल की शुरुआत में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की अगुवाई में कई रेसलर्स ने धरना प्रदर्शन किया था। अब कोर्ट द्वारा इस मामले में बृजभूषण सिंह पर आरोप तय होने के बाद धरना प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स और उनके सपोर्टर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया

टोक्यो ओलिंपिक में भारत की तरफ से मेडल जीतने वाले रेसलर बजरंग पूनिया ने बृजभूषण सिंह पर आरोप तय होने के बाद ट्वीट कर न्याय को लेकर खुशखबरी का इजहार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं। माननीय कोर्ट का धन्यवाद। महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए।’

गीता फोगाट ने जताया कोर्ट पर विश्वास

उनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली गीता फोगाट ने भी एक्स पर लिखा- देर आए दुरुस्त आए !!!! बृजभूषण शरण के खिलाफ आज आरोप तय !! आज बृजभूषण के खिलाफ महिलाओं की न्याय की लड़ाई में ये पहली जीत है और हमें माननीय कोर्ट पर पूरा विश्वास है बहुत जल्दी ही आरोपी को उसके पापों की सजा मिलेगी।

साक्षी मलिक ने भी जताई खुशी

तो वहीं रियो ओलिंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह का विरोध करने के लिए रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। अब बृजभूषण पर आरोप तय होने के बाद साक्षी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- माननीय न्यायालय ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए हैं। हम माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं। हमें कई रात गर्मी बारिश में सड़क पर सोना पड़ा, अपना अच्छा खासा करियर त्यागना पड़ा, तब जाके आज न्याय की लड़ाई में कुछ कदम आगे बढ़ पाएं हैं। जिन लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया उनका दिल से आभार और जिन्होंने ट्रॉलिंग और घटिया बातें की, भगवान उनका भी भला करे। भारत माता की जय।