नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threats: राजधानी दिल्ली में बम धमाके की खबर आते ही प्रशासन हिल उठा है। क्योकि इस सवेंदनशीन इलाके में इस तरह की घटनाएं कई सवाल खड़े कर रही है।  क्योंकि अभी हाल ही 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर से राजधानी में सनसनी मच गई है।

9 दिसंबर दिन सोमवार को सुबह 7 बजे जब बच्चे स्कूल के ओर जा रहे थे तभी आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल और मदर मैरी स्कूल समेत 40 स्कूल प्रबंधकों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला।

ख़तरे का पता चलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। और सभी स्कूलों को तुंरत इसकी जानकारी देते हुए बच्चों को घर भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल से लेकर कई सवेंदनशील जगहों पर लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ समय पहले भी दिल्ली के रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसे पुलिस ने इस ईमेल को फर्जी बताया।

मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरे मेल के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों को वापस घर भेज दिया। कुछ जगहों पर कम तीव्रता वाले धमाके भी हुए हैं.दिल्ली पुलिस स्कूलों में जाकर जांच कररही है अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

बता दे कि रोहिणी स्कूल में धमकी भरे ईमेल के पहले प्रशांत विहार इलाके में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का मच गई। दिल्ली में दो महीने के भीतर दो ऐसे धमाके हुए हैं, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।