आपको बता दें की केंद्र सरकार की और से सुकन्या समृद्धि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का उद्देश्य माता-पिता को अपनी लड़कियों के खर्चो में मदद करना है। इस योजना का प्राथमिल लक्ष्य लड़कियों की शिक्षा को पूरा करना तथा उसके विवाह के वित्तीय बोझ को हल्का करना है।
मिलती है टैक्स में छूट
आपको बता दें की इस योजना में आपको काफी टैक्स छूट भी दी जाती है। जानकारी दे दें की इस योजना में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत आपको टैक्स में बड़ी छूट दी जाती है। बता दें की इस योजना में 10 वर्ष तक की लड़की का खाता खुलवाया जा सकता है।
इसमें आपको कम से कम 250 रुपये जमा करने होते हैं हालांकि आप इस योजना में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस योजना में आपको ब्याज भी अच्छा मिलता है। ब्याज के बारे में बता दें की इस योजना के लिए हर तिमाही के लिए सरकार ब्याज को तय करती है। इस तिमाही यानि 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए 8.2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज को तय किया गया है।
10 हजार के निवेश पर मिलेगा कितना पैसा
मान लीजिये आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है और आप प्रति वर्ष 1.2 लाख रुपये का निवेश इस योजना में कर रहें हैं और आपको 8.2% की ब्याज दर मिल रही है तब 21 सालों बाद इस योजना में आपका पैसा लगभग 55.61 लाख रुपया हो जाएगा। जिसमें आपकी निवेशित राशि 17.93 लाख रुपये तथा 21 साल में आपको मिला ब्याज 37.68 लाख रुपये होगा। यदि आप डेढ़ लाख रुपये का निवेश इस योजना में करते हैं तो आपका मैच्योरिटी अमाउंट 69.8 लाख रुपये होगा।
जान लें इस योजना के नियम
बता दें की इस योजना के लिए बेटी के जन्म के समय या उसके 10 वर्ष तक की अवधि के बीच में खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में आप अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यदि किसी के घर में दो बेटियां हैं तो दोनों के लिए इस योजना में खाता खुलवाया जा सकता है।
यदि जुड़वाँ बच्चे पैदा होते हैं तो सम्बंधित दस्तावेज दिखाकर तीसरा खाता भी एक ही घर में खुलवाया जा सकता है। इस खाते को देशभर में आप कहीं भी स्थांतरित करा सकते हैं। बेटी की आयु 18 वर्ष होने पर आप इस योजना के पैसे में से 50% हिस्सा निकाल सकते हैं। जब की 21 साल पूरे होने पर खाते से ब्याज सहित पूरी धनराशि को आप निकाल सकते हैं।