नई दिल्ली। कहते ही इसांन से ज्यादा वफादार जानवर होते है जो अपनी रोटी की कीमत किसी ना किसी तरह से अदा कर ही जाते है। भले ही बेजुवान जानवर के स्वाभाव से हम परिचित ना हो पाए, लेकिन इसके बाद भी वो मालिक के प्रति वफादार रहते है। जिसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया कि खबरों में आपने काफी देखा व सुना होगा। ऐसा ही एक मामला  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में देखने को मिला जहां 21 साल के मनोहर की निर्मम हत्या के बाद उसकी लाश को खोजने में उसके खच्चरों ने अहम भूमिक निभाई।

चंबा में रहने वाला मनोहर अपने घर का अकेला कमाने वाला बेटा था। वो खच्चरों पर सामान लादकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन अचानक से मनोहर लापता हो गया। और इसकी खबर पुलिस को भी दे दी गई। एक तरफ पुलिस उसे तलाश में जुटी थी तो दूसरी तरफ उसके खच्चर लगातार एक स्थान पर जाकर अपने मालिक तक पहुचने का इशारा करते रहे।

बताया जा रहा है कि यह वही स्थान था जहां मनोहर की हत्या की गई थी। इसके बाद खच्चर के लगातार एक नाले के पास खड़े रहने के इस व्यवहार को देख स्थानीय लोगों को कुछ शंका हुई। ये खच्चर यहां क्यों एक साथ खड़े रहते हैं। इसके बाद जब वहां से गुजरने पर  लोगों को दुर्गंध का अहसास हुआ तो पुलिस इस मामले तक पंहुच गई और इस तरह मनोहर के शव 8 टुकड़ों में बरामद कर लिए गए।

बताया जा रहा है कि मनोहर की हत्या कर उसके शरीर के 8 टुकड़े करके अलग-अलग नालों में पत्थरों के नीचे पानी के बीच दबा दिया गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 जून को लिखवाई थी। तीन दिन की तलाश में पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हो पाया था। अचानक से नौ जून को मनोहर के शव के शत-विक्षत टुकड़े मिलने से चंबा सहित पूरे हिमाचल में सनसनी फैल गई।

मनोहर के थे दो लड़कियों से संबंध!

चंबा में हुए इस हत्याकांड के बारे में एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का था। जहां मनोहर के आरोपियों के परिवार की लड़कियों के साथ रिलेशन में था। अलग-अलग धर्म के होने के चलते लड़की के परिवार वाले इस बात से काफी नराज थे। वो मनोहर की इस हरकत से ऐसे परेशान हुए कि एक दिन उन्होंने मनोहर को घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए।

15 दिन बाद थी मनोहर की शादी

मृतक मनोहर के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 15 दिन बाद शादी होने वाली थी। मनोहर की पास ही के गांव में शादी तय की गई थी।

11 लोगों को हिरासत में लिया

मामले का जानकारी मिलते ही 9 जून को किहार थाना में मनोहर लाल की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने इस मामले में अबतक 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है।