नवरात्री शुरू होने वाली हैं। ऐसे में वैष्णों देवी श्राइन कमेटी ने मंदिर में दर्शन तथा आरती के समय आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शालीन वस्त्र पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई छोटे कपड़े जैसे निक्कर कैपरी टी-शर्ट आदि पहनकर आता है तो उसके लिए दर्शन पूरी तरह से प्रतिवंधित रहेगा। इस संबंध में श्राइन बोर्ड प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। अब श्रद्धालुओं के पहनावे पर श्राइन बोर्ड प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। जागरूकता के लिए कमेटी ने स्थान स्थान पर बोर्ड लगाए हुए हैं।
शालीन वस्त्रों में ही कर सकेंगे दर्शन
आपको बता दें कि माता के मंदिर में दर्शन करने वाले लोगों के लिए अब श्राइन बोर्ड प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए यह फरमान जारी किया है कि अब शालीन वस्त्रों में माता रानी के दर्शन हो सकेंगे। यदि आप शालीन वस्त्र नहीं पहनते हैं तो आपके दर्शनों को प्रतिवंधित कर दिया जाएगा। यही फैसला आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी मंदिर प्रशासन ने लिया है। इसके लिए स्थान स्थान पर बोर्ड भी लगाए गए हैं तथा जगह जगह एनाउसमेंट भी किया जा रहा है।
निशुल्क फलाहार की व्यवस्था भी रहेगी
जो भक्तगण पूरे नवरात्र फलाहार ग्रहण करते हैं। उनके लिए भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने विशेष व्यवस्था की है। अब सभी रास्तों पर भक्तों को निःशुल्क फलाहार मिलेगा। हालांकि पहले श्राइन बोर्ड के भोजनालय में फलाहार वाली थाली की व्यवस्था थी। लेकिन इस बार पहली बार स्थान स्थान पर फलाहार की व्यवस्था की जा रही है।