नई दिल्ली। दिल्ली में मोबाइल से लेकर कार चोरी की घटनाँए अब आम हो चुकी है। रोज इस तरह की घटनाएं देखने व सुनने को मिल जाती हैं। लेकिन जब इसांन खुद अपनी कार को किसी के हाथ में सौप कर चोरी बता दें तो यह घटना कुछ अजीब सी लगती है। पर ऐसा ही मामला गुडगांव में देखने को मिला है जहां शुक्रवार के दिन दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने एक अजनबी को शराब के नशे में अपनी ही कार थमा दी। और खुद ऑटो और मेट्रो के सहारे अपने घर तक पहुंचा। सुबह जब होश आया तो उसे अपनी बीती रात की घटना याद आई, जिसके बाद युवक पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।

30 वर्षीय युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस घटना में उसकी कार ही नही, लैपटॉप, मोबाइल फोन से लेकर 18हजार रुपये भी गायब हो गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उस युवक की तलाश शुरू कर दी है।

नशे की हालत में खरीदी थी शराब

ग्रेटर कैलाश-II नोइडा में में रहने वाले अमित प्रकाश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शुक्रवार को ऑफिस से आने के बाद वो शराब पीने गोल्फ कोर्स रोड के पास एक वाइन शॉप में गया जहां से उसने दो हजार रुपये की शराब की बोतल ली, इसका भुगतान 20 हजार देकर किया। हालांकि, वाइन शॉप के ईमानदार मालिक ने उसे 18000 रुपये वापस कर दिए। इसके बाद वह शराब लेकर कार में पीने के लिए बैठ गया।

एक अजनबी ने मांगी शराब

युवक ने बताया कि जब वह शराब पी रहा था तभी एक अजनबी उसके पास आया और शराब पीने की मांग करने लगा। इसके बाद उसने अजनबी के साथ कार में बैठकर जमकर शराब पी। इसके बाद वह कार से अजनबी के साथ सुभाष चौक तक गया, लेकिन बाद में उस अजनबी ने उससे कार से उतरने के लिए कहा। नशे की हालत में युवक अपनी ही कार से भी उतर गया और ऑटो से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वह घर बिना कार के ही आ गया। जब सुबह नशा उतरा तब युवक को पता चला कि उसकी कार गुम हो गई है।