आपको पता होगा ही की 18वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरे देशभर में चल रहीं हैं। इसके लिए 16 मार्च ही लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई थी। बता दें की इस बार देश में 7 फेज में चुनाव आयोजित किये जाएंगे तथा 4 जून को इनका परिणाम सामने आएगा। यह चुनाव 44 दिन में संपन्न होंगे। पीएम मोदी इस बार अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे तथा तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें की 16 जून 2024 को लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम राज्यों में विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव एक साथ ही संम्पन होंगे।
राजस्थान लोकसभा चुनाव
राजस्थान लोकसभा चुनाव की बात करें तो बता दें की यहां पर 2 चरणों में चुनाव आयोजित किये जाएंगे। जिनमें 25 सीटों के लिए वोटिंग की जायेगी। बता दें की 19 अप्रैल को राजस्थान लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होगा। जिसके अंतर्गत चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, अलवर, जयपुर, सीकर, करौली-धौलपुर, अलवर, दौसा तथा नागौर की सीटों पर चुनाव आयोजित कराये जाएंगे। 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होंगे। जिसके अंतर्गत सवाई-माधोपुर, टोंक, जोधपुर, पाले, अजमेर, बाड़मेड़, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौरगढ़, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद तथा झालावाड़-बारा में चुनाव आयोजित किये जाएंगे।