नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे है जिसे कभी बारात के समय दूल्हें का डांस, तो कभी दुल्हन की डांस परफार्मेंस करते हुई की एंट्री इन दिनों काफी वायरल हो रही है। अब इसके बीच का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऐसा डांस करता है कि उसका पेंट ही फट जाता है। लेकिन परफार्मेंस रुकने का नाम ही नही लेती है। अपनी ही धुन में मस्त इस शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि किसी खास फग्शंन ने भरी महफिल के बीच एक शख्स डांस करने ता है। वो अपनी मस्ती भरे अंदाज में डांस करता रहता है लेकिन तभी डांस के दौरान उसका पैंट बीच में से आर-पार हो जाता है, लेकिन पैंट फटने के बाद भी शख्स अपना डांस परफॉर्मेंस जारी रखता है। युवक का यह मस्त अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
डांस के बीच फटी पैंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। और बार बार इसे देख रहे है। डांस करते हुए युवक की जब अचानक पैंट फट जाती है। तो वो कुछ सेकेंड्स के लिए युवक शर्मिंदा भी होता है, लेकिन अगले ही पल वो स्टेज पर फिर कूद-कूद कर डांस करना शुरू कर देता है। इस नजारे को देख हॉल में बैठे लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस डांस को बेहद पसंद कर रहे है।