बिजली की बढ़ती दरों से लोग काफी परेशान हैं। काफी लोग अब सोलर पैनल का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन अब एक और खबर सामने आई है। जिसमें बिजली बिल की दरे बढ़ने की और संकेत किया गया है। आपको बता दें कि यह खबर उत्तराखंड से सामने आई है।

खबर में बताया गया है कि प्रदेश के 26 लाख उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से बिजली बिल के साथ में एडिशनल सिक्योरिटी का पैसा भी देना होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस रकम को 12 बराबर किस्तों में जमा करने की सुविधा भी दी है।

यह है पूरा मामला

असल में बात यह है कि यूपीसीएल के बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी के 458.37 करोड़ रुपये बकाया हैं। जिसको बिजली बिल के साथ में एक मुश्त जमा करने में उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण यूपीसीएल ने नियामक आयोग में याचिका को दायर कर क़िस्त का विकल्प माँगा था।

जिसके बाद में आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला, सदस्य तकनीकी एमके जैन की पीठ ने इस रकम को 12 किस्तों में जमा करने का विकल्प दिया है। अतः अब बिजली उपभोक्ता अगले साल एक अप्रैल से बिजली के एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट को जमा करा सकेंगे।

1 अप्रैल से बदलेंगी बिजली की दरें

आपको बता दें कि नियामक आयोग एक अप्रैल से प्रदेश में नई बिजली दरें भी घोषित करेगा। यदि इनमें बढ़ोतरी होती है तो बिजली उपभोक्ताओं पर एडिशनल सिक्योरिटी अमाउंट के साथ ही बिजली दरों का बोझ भी बढ़ेगा।