Ajmer Lady Teacher Murder:  आज कल क्राइम बढ़ते ही जा रहे है. अभी हाल ही में एक क्राइम का मामला सामने आया है. ये मामला है राजस्थान का. जी हां राजस्थन के अजमेर में एक लेडी टीचर को बेरहमी से मार दिया गया. मारने वाले ने आरोपी महिला को चाकू से कई बार गोदा जिसके बाद उस महिला की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि ये पूरा का पूरा मामला एक तरफा प्यार है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर वहां फरार हो गया. पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी पुलिस आरोपी की तलाश में है.

वहां मौजूद जितने भी लोग उस घटना वाली जगह पर मौजूद थे उनका कहना है कि महिला अपनी स्कूटी से पुलिस थाने के सामने पहुंची थी. तभी अचानक से पीछे से एक शख्स आया और उसने औरत पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इसी के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बिना किसी देरी के महिला को अस्पताल पहुंचाया. अस्पातल पहुंचने में काफी देर हो गयी जिसके कारण महिला क मृत घोषित कर दिया गया.

आपकी जानकरी के लिए बता दे जो महिला मारी गयी है वो महिला अलवर गेट इलाके की रहने वाली थी. वो महिला कीर्ति सोनी प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं. उस महिला के पति को जेल हो गई थी. जिसके बाद कुछ महीने पहले ही उस औरत की मुलाकात एक प्रोफेसर से हुई. धीरे धीरे वक्‍त आगे बढ़ी और दोनों की दोस्ती बढ़ी और बातचीत करने लगी. उन दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. इन दोनों के बीच एक विवेक नाम का शख्स भी उस महिला से प्यार करने लगा.

लड़का बना रहा था शादी का दबाव

इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि आरोपी विवेक कीर्ति पर शादी का दबाव डाल रहा था. इसी बात को लेकर वो महिला बहुत परेशान थी. उस मैला ने अपने प्रोफेसर दोस्त को इस बात कि जानकारी दी. इसी के बाद विवेक को समझाने के लिए प्रोफेसर ने उसे किसी जगह मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद तीनो एक जगह मिले और वहां से निकल गए. इसके बाद कृति अपने स्कूटर से जैसे ही थाने के पास पहुंची तो उस आरोपी ने उनपर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.