नई दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार ने कई कड़े नियम लागू किए है। जिससे देश भ्रष्टाचार मुक्त हो सके। लेकिन भारत के अलावा और भी कई देश है जो भ्रष्टाचार से लिप्त बताए जा रहे है। अभी हाल में संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को साल 2023 के लिए ग्लोबल करप्शन के आकंड़ें जारी किए हैं। जिसमें 180 देशों की लिस्ट में भारत 8 स्थान से हटकर अब 93वें पायदान पर पहुंच गया है जिससे साबित हुआ है कि 87 देशों में भारत के बाद और दूसरे देशों में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है। वहीं, 92 देशों से ज्यादा भ्रष्टाचार भारत में है।
180 देशों की लिस्ट में दो-तिहाई से अधिक देशों में भ्रष्टाचार सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह लिस्ट पब्लिक सेक्टर में हो रहे भ्रष्टाचार के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें बताया गया है कि शून्य स्कोर का मतलब सबसे भ्रष्ट और 100 स्कोर का मतलब सबसे ईमानदार है।
If the day is just starting for you ☀️ don't miss this.
— Transparency International (@anticorruption) January 30, 2024
We published the results of the Corruption Perceptions Index 2023 which reveals that most countries are largely failing to stop corruption. ⬇️⬇️⬇️ https://t.co/fQZmqFGRuD
अब जानते है कि सबसे कम भ्रष्ट देश कौन से हैं?
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में डेनमार्क ने 100 में से 90 अंक हासिल करके सबसे कम भ्रष्ट देश में अपना स्थान प्राप्त किया है। वहीं, फिनलैंड न्यूजीलैंड क्रमशः 87 और 85 के स्कोर पाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इस साल देखा जाए तो टॉप 10 की लिस्ट में नॉर्वे (84), सिंगापुर (83), स्वीडन (82), स्विट्जरलैंड (82), नीदरलैंड (79), जर्मनी (78), और लक्जमबर्ग (78) शामिल हैं. सबसे भ्रष्ट देशों की सूची इस लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर सोमालिया (11), वेनेजुएला (13), सीरिया (13), दक्षिण सूडान (13), और यमन (16) हैं. ये सभी देश लंबे समय से सशस्त्र संघर्षों से प्रभावित हैं. निकारागुआ (17), उत्तर कोरिया (17), हैती (17), इक्वेटोरियल गिनी (17), तुर्कमेनिस्तान (18), और लीबिया (18) में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
वही भारत का स्थान इस साल 93वें पायदान पर देखा जा रहा है. सीपीआई मार्किंग में भारत को 100 में 39 नंबर दिए गए हैं। पिछले साल 2022 में जारी की गई लिस्ट में भारत ने 85वें स्थान पाया था। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 134वें स्थान पर है। सीपीआई मार्किंग में पाकिस्तान को 29 अकं मिले हैं. वहीं, श्रीलंका को 34 अंक मिले हैं. अफगानिस्तान और म्यांमार को 20, चीन को 42 तथा बांग्लादेश को 24 अंक मिले हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में चीन से काफी कम भ्रष्टाचार है लेकिन पाकिस्तान में भारत से ज्यादा भ्रष्टाचार है।