नई दिल्ली। जयपुर एक बार फिर से आग की लपटों वाले हादसे से बच गया है। जिसमें एक तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। यह घटना जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि , टैंकर में मिथाइल ऑयल भरा हुआ था। जैसे ही यह टैंकर पलटा. तेल का रिसाव तेजी के साथ होन लगा। जिसे देख फिर से लोगंो के बीच दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही जयपुर ग्रामीण के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जयपुर के चंदवाजी में बने सेवड़ माता जी के मंदिर के पास घटी। ऑयल टैंकर पलटने की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची। आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। । क्रेन की मौके पर व्यवस्था की गई। जिससे टैंकर को उठाया जा रहा है।