नई दिल्ली। Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुआ हमला अब ब़ॉलिव्ड स्टार्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है। कि इतनी सुरक्षा होने के बाद भी बाहर का इंसान अंदर एंट्री करके हमला कर जाता है। और उसे आज तक पुलिस पकड़ नही पाती है। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें पुलिस उस दिन मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही हैं. तो वहीं करीना कपूर का एक स्टेटमेंट लोगों को बीच सवाल खड़े कर रहा है। जिसमें उन्होंने छोटे बेटे जेह को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सैफ को चाकू से हमला
16 जनवरी की रात 2 बजे एक घुसपैठिए ने सैफ को चाकू से हमला करके घायल कर दिय़ा। जिससे सैफ को कई गंभीर चोटे आईं हैं। उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने पुलिस को जो बयान दिया है उसमें एक बड़ी खुलासा किया है। करीना ने बयान में कहा कि वह उस रात को करीब 1 बजे अपनी बहन करिश्मा कपूर और रिया कपूर घर से आई थीं।
बेटे जहांगीर के कमरे में था हमलावार
मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने बताया कि जिस समय आरोपी घर के अंदर घुसा था उस दौरान वो मेरे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद था। जहां पर पहले से मौजूद मेड को चिल्ला रहा था। मेड और आरोपी के बीच हो रही तेज आवाज को सुनकर सैफ वहां पहुचें थे। वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी कीमती समान नहीं चुराया था।
बच्चों की ऐसे बचाई जान
जिस समय वो सैफ पर हमला कर रहा था मैने मौके का फायदा उठाकर पहले बच्चों और घर की महिलाओ को को 12 वी मंजिल पर भेज दिया। इसी हाथापाई के बीच हमलावर ने सैफ पर कई वार किए थे। बता दें की सैफ अब खतरे से बाहर है लेकिन हमलावार अभी तक लापता है। दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की नजर से बाहर है। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. वह 11 दिसंबर को ऐसी ही वारदात को अंजाम दे चुका है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द उसे पकड़ने में सफलता पा लेगी।