नई दिल्ली। Bihar Teacher News: बिहार का वैशाली जिला एक बार फिर से शिक्षा विभाग की क बड़ी खामी के चलते सुर्खियों में है, जिसमें बिहार के शिक्षा विभाग के एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जिसमें शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को’प्रेग्नेंट’ करार देते हुए उसे मैटरनिटी लीव दे दी। इस बात को सुनकर हर की हैरान हो रहा है।
बिहार के पुरुष टीचर को इस तरह से मैटरनिटी लीव दिए जाने के बाद से अब बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों पर सवाल उठ रहे है। और लोग इस बात को सुनकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
शिक्षा विभाग से हुई गलती
दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है, जहां बीपीएससी के एक टीचर जितेंद्र कुमार सिंह, को शिक्षा विभाग ने गर्भवती बनाकर छुट्टी के लिए भेज दिया। बाकायदा शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर इसे मैटरनिटी लीव घोषित किया है। जो वेबसाइट पर अपलोड भी हो चुकी है। शिक्षा विभाग की नजरों और ऑफिशल वेबसाइट में यह शिक्षक प्रेग्नेंट है और मैटरनिटी लीव पर है।
पुरुष टीचर को मिली मैटरनिटी लीव
यहां हम जानकारी के लिए बता दें कि मैटरनिटी लीव सिर्फ महिला टीचर के लिए होती है, जब वो मां बनने वाली होती है तो , उस समय विभाग द्वारा मैटरनिटी लीव दी जाती है, लेकिन हाजीपुर में यह मामला उलटा हो गया है, इसमें महिला टीचर की जगह पुरुष टीचर को मैटरनिटी लीव दी गई है।
जब यह मामला तेजी से उछला तब प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती को मानते हुए सफाई दी है कि पोर्टल में आई गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा, लेकिन पुरुष टीचर को (महिलाओं को मिलने वाली) छुट्टी देने वाली गलती को लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है।