नई दिल्ली: संसद भवन के बाहर एक शख्स के आत्मदाह करने की खबर से सनसनी फैल गई है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। शख्स के अचानक इस जगह पर आग लगाने के  बाद से पुलिस हरकत में आ गई है।  उस जगह से दो पन्ने का एक अधजला नोट मिला है। अब पुलिस उसके आग लगाने के कारण को खंगालने की कोशिश कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में पारिवारिप झगड़े की बात सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि आत्मदाह करने वाले शख़्स का नाम जितेंद्र है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। परिवारिक झगड़े की वजह से उसे जेल हुई थी। जिसको लेकर वो परेशान रहता था।

जितेंद्र बुधबार की सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत से सु दिल्ली पहुचा था। उसके पास पेट्रोल भी था। यहां संसद भवन के पास रेल भवन गोल चक्कर पर उसने पार्क में ख़ुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग इतनी भयंकर थी कि वो पूरी तरह से चल चुका था। आनन फानन में वहा मौजूद गार्ड ने किसी तरह से उसे बचाया और गंभीर हालत में उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

डीसीपी ने बताया कि रेल भवन चौराहे पर यूपी के बागपत से आए जितेंद्र ने खुद को आग लगा ली. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस के साथ पास खड़े लोगों ने किसी तरह से आग को काबू में किया, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. शुरुआती रिपोर्ट में मामला संभवतः पड़ोसी से व्यक्तिगत दुश्मनी का लग रहा है. आगे की जांच जारी है।