Chanakya Niti: शादी के पहले लड़कियां एक उड़ते परीदें की तरह होती है। लेकिन जब वो शादी की बागडोर से बंध जाती है तो उसकी जिदंगी में कई बड़े बदलाव आ जाते है। उस पर घर की जवाबदारी से लेकर पति सहित पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। ऐसे में कुछ लड़कियां इस जवाबदारी को बाखूबी निभा ले जाती है तो कुछ इससे भागने का प्रयास करती है। यदि आप घर कि लक्ष्मी यानि की अपनी पत्नि को खुश रखना चाहते है तो उसकी हर छोटी मोटी बातों पर धेयान दें। अक्सर पति शादी के बाद सिर्फ अपना हित   ऑफिस से घर तक सीनित रह जाते है। और पत्नि की मानसिकता को दरकिनार कर जाते है। जिसका कारण घर में कलह बढ़ना शुरू हो जाता है। और ऐसे रिश्ते काफी कम समय में ही टूटकर बिखर जाते है। यदि आप घर को खुशहाल रखना चाहते है को आज से ही करें ये दो उपाय, खुश हो जाएगी आपकी पत्नि। इन उपाय को अपनाने से आपका जीवन भी बिखरने से बच सकता हैं। आईये आज हम आपको बताते हैं शादीशुदा महिलाओं को आखिरकार दूसरे के पति क्यों पसंद आते हैं:-

महिलाओं से अच्छा व्यवहार वाले पति
चाणक्य नीति में बताया गया है कि जो भी पुरुष शादी के बाद अपनी पत्नि को ओर ध्यान नही देते है, उनकी दूसरों के सामने नही इज्जत करते हैं, इतना ही नही कभी विनम्रता पूर्वक उसने बातें तक नही करते हैं, ऐसे शख्स से महिलाएं दूर भागने का प्रयास करने लगती है। और सोचने को मजबूर हो जाती है कि काश हमारी नसीब में भी ऐसा पति होता, जो दूसरे पतियों का तरह ही प्यार करता। ऐसे पुरुषों को महिलाएं अपना अपना पति बनाना चाहती हैं।

शांत नेचर वाले पुरुष
चाणक्य नीति में बताया गया है कि जो पुरुष शांत और सरल स्वभाव के होते है, ऐसे पतियों से महिलाए बहुत प्यार करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर लड़की चाहती है कि शादी के बाद उसका पति उससे झगड़ा ना करें, बल्कि प्यार और उसकी इज्जत करें। छोटी – छोटी बातों को समझे।