नई दिल्लीः पूरा देश ठंड का मार झेल रहा है। शरीर को कंपाने वाली सर्दी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जिसमें तेजी से चल रही शीतलहर के साथ कोहरा के प़ड़ने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी क्षेत्र में तेज सर्द हवाओं के चलने से सर्दी और तेजी से बढ़ गई है। दूसरी ओर पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी (snowfall) से लोग परेशान है। आन जाने के रास्ते बंद कर दिए गए है।

वर्फबारी होने  से देश के ज्यादातर हिस्सों का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रहे मौसम की खराबी के चलते ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी कर दिया है। यहां सुबहसे लेकर शाम तक घना कोहरा छाया हा है।

इन हिस्सों कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी (imd) ने मौसम में आ रहे बदलाव को देखते हुए दिल्ली एनसीआर और आसपास के हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी कर दिया है। दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब और हरियाणा, राजस्थान में 1-2 जनवरी के बीच  बारिश (rain) होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

शीतलहर कोहरा (heat wave fog) और धुंध के कहर से  एमपी और छत्तीसगढ़ वाले क्षेत्रों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में आगामी 5 दिन में से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।