आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। वे सोमवार को सेवापुर के बरकी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां पीएम मोदी ने लाभार्थी महिलाओं से बात की और जाना की उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं।
महिलाओं से की बातचीत
वाराणसी में पीएम मोदी ने महिलाओं से बातचीत की तथा सवाल जवाब किये। इस दौरान ही चंदा देवी नामक महिला से पीएम मोदी ने कहा की आप अच्छा भाषण देती हैं, कहां से चुनाव लड़ी हैं। महिला ने जवाब में “नहीं” बोला तो पीएम मोदी ने कहा – “तो चुनाव लड़ना चाहोगी।” इस पर महिला ने नहीं कहा तथा बोली “आज आपके सामने बोल पा रहें हैं, यह हमारा सौभाग्य है।”
पूछा बच्चे किस क्लॉस में पढ़ते हैं
पीएम मोदी ने पूछा की बच्चे किस क्लॉस में पढ़ते हैं। अच्छे से पढ़ते हैं या नहीं। पीएम मोदी ने कहा की आप लखपति दीदी बन गई। मेरा संकल्प है की मुझे देश में 2 करोड़ माताओं को लखपति बनाना है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 19154.52 करोड़ की 37 विकास और निर्माण परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को दी। उन्होंने 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया 6575.61 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।