नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कभी शेर बाघ का शिकार देखने को मिलता है तो कभी हाथी जैसे भारी भरकम जानवर की नदानियां देखने को मिलती है।इनके बीच कभी-कभी कुत्तों के बच्चों के वीडियो दिल को खुश कर जाते है। जिनका नटखट अंदाज हर किसी का दिल मोह लेता है।
ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरर हो रहा है जिसमें एक पपी खेल-खेल में कोबरे सांप को मुंह में दबोच कर उसे चारों ओर घुमाने लग जाता है, कुत्तें के इस खतरनाक वीडियो को देख जहां लोगों का डर से बुरा हाल हो जाता है। तो पप्पी एक खतरो का खिलाड़ी बनकर उस जहरीले सांप से पंगा ले लेता है। पपी किंग कोबरा को अपने जबड़ों में पकड़कर मजे से घूमने लगता है।
पपी ने लिया सांप से पंगा
वायरल हो रहे इस वीडियो को kulukurium नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि ब्लैक कलर का क्यूट सा पपी एक जहरीले कोबरा को सामने आते देख उसे मुंह में दबोच लेता है। पास खड़ी मां अपने बच्चे की बरकत को देखकर दंग रह जाती है।
लेकिन इस जहरीले सांप को एक खिलौने की तरह मुंह में दबोचे चारों ओर घूमने लग जाता है। बच्चे के मुंह में दबा सांप पपी की मां को काटने की कोशिश करता है। जिससे मां डरी सहमी से खड़ी रहती है। इसके बाद पपी के और भी साथी उसके पास पहुचने लगते है। वह उसे दूर तक ले जाता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो पर अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।