Ashok Gehlot: Rराजस्थान सरकार लोगों को फ्री बिजली देने के बाद बजट घोषणाओं में दी गई अन्य राहतों को ‘कैश इन’ करने के लिए लाभार्थियों के खातों में रकम ट्रांसफर करने वाली है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन के बदले निर्धारित राशि बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने वाली है. दरअसल ऐसा करने के पीछे की वजह अक्टूबर मध्य में चुनाव है. हो सकता है चुनाव के वक़्त आचार संहिता लगे. ऐसे में योजना पूरी करने में समय लग सकता है. ऐसे में सराकर ‘राहत इन कैश’ की दिशा में आगे बढ़ रही है. असल में इसकी शुरुआत शुक्रवार को जयपुर से कर दी गयी है. जयपुर में अशोक गेहलोत ने 42 हजार पशुपालकों के खातों में लम्पी मुआवजे के तौर पर 176 करोड़ रु. सहायता राशि ट्रांसफर करने वाले है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन- करीब एक करोड़ खातों में हर महीने कम से 1000 करोड़ रुपए पेंशन

मोबाइल फोन- 1.33 करोड़ परिवार. हर खाते में करीब 18,604 रु. डालेगी सरकार

मोबाइल- अब एक 5जी मोबाइल 10 हजार रु. का मानें तो 13,300 करोड़ रुपए इस पर सरकार को खर्च करने पड़ेंगे.

डेटा- हर माह 239 रु./परिवार इंटरनेट डेटा का खर्च मानें तो महीने में 317 करोड़ रुपए का भार. योजना की लागत से देखें तो मोबाइल+3 साल का डेटा के हिसाब से 24700 करोड़ रु देने होंगे.

टेबलेट योजना- 1.20 लाख मेधावी बच्चों को मिलने थे लेकिन 18 हजार हर खाते में जाएंगे. सरकार को लगेंगे 222 करोड़ रुपए

सीएम अन्नपूर्णा योजना- 1 करोड़ परिवारों के हिसाब से ३ हजार करोड़ रु.