नई दिल्ली : भारत के नागरिक को हर तरह की सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार हर तरह की सुविधाएं देने का प्रयास करते आई है इसी के बाच काफी लंबे समय से बं पड़ी योजना को फिर से शुरू किया जा रहा है जिसमें अब सीनियर सिटिजन को ट्रेन में  यात्रा करने पर छुट दी जाएगी। किसी भी तरह की यात्रा करने पर इनको मात्र 13 रुपए गी देने पड़ेंगे।

कोरोना काल से बंद पडी Senior Citizen Ticket Concession अब एक बार फिर से शूरू होने जा रहा है जो बुजुर्गो के लिये राहत की खबर साबित हो सकती है। समिति ने इसमें स्‍लीपर क्‍लास और 3rd एसी केटेगरी वाले को Senior Citizen Ticket Concession को फिर छुट देने के लिये निवेदन किया है।

Senior Citizen Ticket Concession के नियमों मे हो सकता है बदलाव

भारतीय रेलवे की ओर से फिर से बुजुर्ग यात्रियों को एक बड़ी राहत पहुचाने की योजना बना रही है। जिसमें सब्सिडी बरकरार रखते हुये लागत कम करेगी, हालांकि इसकी रेल्वे की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।

Senior Citizen Ticket Concession इतनी फीसदी मिलती छुट

भारतीय रेलवे मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब बुजुर्गो 53 प्रतिशत का डिस्‍काउंट दिया जाता है, साथ ही अन्‍य कोटे वाले जैसे कि स्‍टुडेंट, विकलांग, आर्मी, पत्रकार, मरीज को कोटे के तहत रियायत मिलती है।