नई दिल्ली: हमारे देश की मधुर स्वर की कोकिला जहां लता मगेंशकर को कहा जाता था, तो वही उनकी छोटी बहन आशा भोसले भी अपनी मीठी अवाज से देश दुनिया में जानी जाती है। बॉलीवुड की लेजेंड सिंगर ने कई शानदार आइकॉनिक गाने गाए हैं, जिसे सुनना लोग काफी पसंद करते है।
लेकिन इसके बीच उनका गाने के साथ डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें 91 वर्षीय आशा करण औजला के गाने तौबा तौबा को गाती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही वो विक्की कौशल के डांस स्टेप्स की कॉपी करते हुए शानदार डांस करते नजर आ रही हैं।
उनके डांस को देख लोग कही गैरान हो रहे है तो कुछ लोग तारीफ करते नही थक रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “करण औजला और विक्की कौशल को ये देखना चाहिए।” इतना ही नहीं 91 की उम्र में दिग्गज सिंगर की एनर्जी देख फैंस भी उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते दिख रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही खुद करण औजला ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि यह गाना अपने आप में एक अंचभित गाना है। क्योकि इसे लोग जितना पसंद कर रहे है उसके पीछे की अलग कहानी है। क्योकि इस गाने को एक ऐसे बच्चे ने लिखा है। जिसके पास दूर दूर तक संगीत का कोई बैकग्राउंड और संगीत वाद्ययंत्रों का कोई ज्ञान नहीं है। इसकी धुन ऐसे व्यक्ति ने बनाई है जो कोई भी वाद्य यंत्र नहीं बजाता। और आज इसी गाने को वो सिंगर गा रही है। जो संगीत की जीवित देवी हैं।