आपको बता दें की लोकसभा चुनावों से पहले ही सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी को एक साल और बढ़ा दिया है। अब आपको यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। आपको बता दें की इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रत्येक गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

जिसके बाद गैस सिलेंडर 603 रुपये का मिल जाता है। आपको जानकारी दे दें की जो लोग इस योजना के तहत 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर वाले नए कनेक्शन लेते हैं। उनके खाते में सरकार 1600 रुपये कैश ट्रांसफर करती है वहीं दूसरी और 5 किलो वाले गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने पर सरकार अकाउंट में 1150 रुपये ट्रांसफर करती है। अब पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना की सब्सिडी को 31 मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसी बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है।

क्या है उज्जवला योजना

आपको बता दें की 1 मई 2016 को केंद्रीय सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रह रहें परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। यह योजना धुएं से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करती है। इसके कारण गरीब परिवारों स्वच्छ तथा सुरक्षित ऊर्जा स्रोत मिलता है। महिलाओं के भोजन पकाने में लगने वाले समय में भी यह योजना कमी लाती है। इसके अलावा लकड़ी तथा अन्य ईंधन में खर्च होने वाले धन को भी यह योजना बचाती है।

बढ़ाया महंगाई भत्ता

जानकारी दे दने की पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा पेंशनरों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई। बता दें की DA तथा DR को 4 फीसदी बढ़ाया गया है। जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक आ पहुंचा है। इससे सभी केंद्रीय कमर्चारियों तथा पेंशनरों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।