नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आपको आए दिन ऐसे वीडियो देखने के मिल जाते है। जो काफी हैरान करने वाले होते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको देखकर आप खुद हैरान हो जाएगें। दरअसल सामने आया यह दिल दहला देने वाला मामला कर्नाटक के उडुपी का है जहां गाड़ी का टायर फटने से 19 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की पहचान अब्दुल राजिद के तौर पर हुई।

बताया जा रहा है कि टायर इतनी तेजी के साथ ब्लास्ट हुआ था कि इसके जोरदार झटके से युवक हवा के साथ आसमान में उछल गया। जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि अब्दुल राजिद नाम का शख्स जब एक बड़े टायर में हवा भर रहा था। तभी टायर तेजी फटता है कि शख्स इस धमाके से हवा में उछल जाता है। हवा की पावर से अब्दुल कई फीट दूरी पर जाकर गिरता है।

टायर के इस  धमाके के चलते अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तुंरत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हवा की उठाल से गिरने पर उसके हाथ में चोट आई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल प्राइवेट स्कूल के बस की टायर का पंचर ठीक कर रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।