Earning from dating Old Rich Man: आज कल लोग पैसे कमाने का जरिया कई सारी चीज़ों को बना चुकें हैं. पहले किराए पर सिर्फ घर मिला करता था लेकिन आज किराए पर गिर्ल्फ्रेंड मिल जाती है. यही नहीं अब तो मार्किट में कई सारे ऐसे काम आ गये हैं जिनके बारे में आप में से बहुत कम लोग जानते हैं. दरअसल बेबी शब्‍द से आपको लग रहा होगा कि एक ऐसी बच्‍ची जो लोगों की बेटी बनकर रह रही हो. कई सारे लोगों को यही लगेगा पर असल में ऐसा है नहीं.

असल में यूरोपीय देशों में डेटिंग का नया कांसेप्‍ट चल पड़ा है. जरूरतों को पूरा करने के लिए कॉलेजों की गर्ल्स स्टूडेंट्स रईसजादों और बुजुर्ग अमीरों को डेट करती हैं. इसके लिए उन्हें कई सारे पैसे और गिफ्ट्स मिलते हैं जिनसे वो अपने शौक पूरे करती हैं. अभी हाल ही में लंदन में रह रही 24 साल की शार्लोट डेविस इन दिनों काम कर रही हैं. वो अमीर लोगों के पैसों पर दुनिया घूम रही हैं. वो पब-रेस्‍तरां जा रही और खूब पाटियां भी कर रही हैं. सबसे खास बात तो ये है कि वो सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती हैं. उन्‍हें अपनी उम्र के लोगों में कोई दिलचस्‍पी नहीं है.

एक न्यूज़ के मुताबिक़ न्शार्लोट डेविस ने बताया कि एक टीवी शो देखने के बाद शुगर बेबी बनने की प्रेरणा मिली. इसी शो में शुगर बेबी और शुगर डैडी के बीच संबंधों को दिखाया. इसलिए उन्‍होंने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और दोस्‍त तलाशने लगी.

गिफ्ट और लग्‍जरी लाइफ

उन्होंने बताया है कि डेटिंग करने वालों को ढेर सारा पैसा, गिफ्ट और लग्‍जरी लाइफ मिलती है.

मिलते 20 हजार रुपये

एक रिपोर्ट के हिसाब से को डेव‍िस हर डेट के बदले 250 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये मिलते हैं. उन्‍होंने 10-10 लोगों का सेट बनाया है.