नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव जितने नजदीर आ रही है केन्द्रीय सरकार उतनी ही तेजी से देश में विकास का काम तेजी से कर रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में हुंकार भरने जा रहे है। जहां पर जाकर वो उत्तर प्रदेश को 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले है। पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेगें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्ननाथ समेत की बड़े बीजेपी के दिग्गज नेता इसमें शामिल होगें। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में आजमगढ़ और पूर्वांचलवासियों को मंदूरी एयरपोर्ट के अलावा राजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय और कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। जिससे आजमगढ़ अब एक बड़ा सितारा बनकर उभरेगा।
अपने कार्यक्रम के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ‘आजमगढ़ को मिल रही इस योजना का लाभ पूरे देश उठा सकेगा। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.’ उन्होने आगे कहा कि ‘इस योजना के शुरू होन के बाद अब आजमगढ़ अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा। आज आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। जो एक गर्व की बात है।