नई दिल्ली: बैमौसम बरसात ने उत्तर प्रदेश को भिगो कर रख दिया है। बीते मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ यूपी के कई जिलों में ज़ोरदार बारिश हुई। आने वाले 3 दिनों तक पश्चिमी यूपी के ज्यादातर ज़िलों में तेज हवाओं के साथ ज़बरदस्त बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल लकती हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, 29 मई सोमवार को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके चलते वेस्ट यूपी में तेज बवाओं के साथ आंधी जैसे हालात भी बन सकते हैं, जिसका असर आने वाले तीन दिनों तक जारी रह सकता है।

20 जून तक यूपी पहुंचेगा मानसून

दूसरी ओर मौसम विभाग ने किसानों को खुशखबरी दी है कि बुधवार से शुक्रवार के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 35 जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। इसी के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी जो आंधी का रूप भी ले सकती हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी ज़ाहिर की है। मौसम विभाग की माने तो इस बार  मानसून केरल में 4 दिन की देरी से पहुंच सकता है, जिसका असर यूपी सहित देश के उत्तरी भाग में पड़ सकता है। इस कारण यूपी में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है।

 इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

आगरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, रामपुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस, एटा, बागपत, बरेली, बदायूं, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मेरठ, हापुड़,मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, लोनी देहात में आंधी के साथ हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है।