प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UAE राष्ट्रपति के साथ वाली फोटो काफी सुर्खियां बंटोर रही है। मंगलवार को 2 दिवसीय यात्रा प्रधानमंत्री India News: नरेंद्र मोदी पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति से मुलाकात की। दोनों देशों की इस मुलाक़ात से पाकिस्तान में काफी डर भी है। दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और परस्पर व्यापार को बढ़ावा देना है। मोहम्मद बिन जायद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी करने हवाई अड्डे पर आए। इस दौरान आपस में गले लगकर अभिनंदन किया। मोदी को वहां की सेना ने सलामी गारद पेश की। PM मोदी ने हैंडल से एक्स पर लिखा, ‘अबू धाबी हवाई अड्डे पर स्वागत और समय निकालने के लिए मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद का अत्यंत आभारी हूं।’
प्रधानमंत्री का UAE दौरा
प्रधानमंत्री ने UAE साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह वार्ता रखी है। UAE राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मेरा और मेरे दल का भव्य स्वागत करने के लिए अत्यंत आभारी हूं। मैं जब भी UAE आया हूँ तो लगता है कि मैं अपने घर और परिवार में आया हूं।’ साथ ही कहा कि हम पिछले 7 महीने में 5 बार आपस में मिल चुके हैं। आज भारत और यूएई एक दूसरे का साझेदार बन गया है। मोदी इस दौरे में ही अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन करेंगे। नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘यूएई में बीएपीएस मंदिर भारत के लिए आपकी तरफ से स्नेह का बेहतरीन उदाहरण है।’
UAE में पहला हिंदू मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का निर्माण यूएई के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता। प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह यूएई की 7वीं यात्रा है। मोदी को यूएई में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को UAE के साथ और भी आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
UAE में UPI रुपे कार्ड सेवा
पीएम मोदी का सबसे बड़ा लक्ष्य यूपीआई और भारत के रूपए को बढ़ावा देना है। राष्ट्रपति नाहयान ने UPI रुपे कार्ड सेवा का UAE में शुभारंभ किया। नाहयान ने अपने नाम के कार्ड को स्वाइप करके लॉन्चिंग की। मोदी ने भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि बताया है। भारत के यूपीआई रुपे कार्ड और UAE के जयवान कार्ड से फिनटेक का नया युग आरंभ होगा। विदेश मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया। बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच हुए कई द्विपक्षीय समझौतों के आदान-प्रदान के गवाह बने हैं। UPI (भारत) और AANI (यूएई) को इंटरलिंक करने को हरी झंडी मिली है।