नई दिल्ली। Venomous Baby Cobra In Helmet: सोशल मीडिया पर आपको सांप से जुड़े वीडियो काफी देखने को मिलते है जो कभी किसी के खेत में तो किसी के घर के अदंर घुसें दिखाई देते है। सांप को छुपने के लिए घर में मौजूद सी छोटी जगह काफी सुरक्षित लग जाती है। फिर चाहे वो आपके जूते हो, या किसी भी चीज में बने छोटे से छेद, उनके छुपने का बड़ा सहारा बन जाते है।

ऐसा ही होश उड़ाने वाला वीडियो काफ वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के हेलमेट से कोबरे सांप का बच्चा निकाला गया।, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि  स्कूटी स्टार्ट करते ही एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है। अचानक गिरे व्यक्ति को देख पास खड़े लोग स्कूटी से नीचे उतारकर पास के अस्पताल में ले जाने लगते हैं, और कुछ लोग जब उसके हेलमेट को खंखाल कर देखते हैं, तो अंदर का नजारा सभी के होश उड़ा देता है।

हेल्मेट में छिपा बैठा था बेबी कोबरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूटी पर जाने वाले शख्स के हेलमेट के अंदर जहरीले कोबरे सांप का बच्चा छिपा होता है जो उसे काट लेता है। और साप के काटने की वजह से शख्स बेहोश हो जाता है।

हेलमेट में छिपे बेबी कोबरा को देखकर लोग तुंरत प्रोफनल स्नैक हैंडलर्स को बुलाते हैं, जो बड़ी ही सावधानी से हेलमेट के अंदर छिपे सांप को बाहर निकाल देता है। इस वीडियो को आप X पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल पर देख सकते है, जिसे अब तक 1 लाख 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। और यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे यह वीडियो दक्षिण भारत का बताया जा रहा है।जिसमें एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छिपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया था।