कभी लोग गर्मी से बेहाल तो कभी बारिश से परेशान. अभी कुछ दिनों पहले गर्मी इतनी थी की लोगों का जीना मुहाल हो गया था. सब सोच रहे थे की बारिश आ जाए. लेकिन जब बारिश आयी तो लोग अब बारिश से भी परेशान है. लगभग हर साल का यही हाल है. अभी एक बार फिर से कई सारे जगहों पर जमकर बारिश होने वाली है. कहा जा रहा है कि हो सकता है राजस्थान में जमकर बारिश हो. बारिश के वजह से कई जिलों में जल भराव हो सकता है.इसी को लेकर आखरिकार मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है. अधिकारीयों के हिसाब से जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर जैसी जहगों पर बारिश हो सकती है.
अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के हिसाब से जोधपुर और जैसलमेर में भारी बारिश हो सकती है जिसके वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं कई सारे जगहों पर तो ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वही बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जालौर व पाली में भारी बारिश तथा श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां व अजमेर में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट लगाया गया है.
मौसम विज्ञान के हिसाब से राजथान राज्य के जयपुर, चूरु, अलवर, झुंझुनूं, सीकर व नागौर में मध्यम गति की बारिश होने की संभावना है.