नई दिल्ली। Puppy and Crab Friendship Video: आज के समय में देखा जाए तो इंसानों से कही ज्यादा जीव-जंतु से लेकर जानवरों में प्यार मोहबब्त देखने को मिलती है। जो दूसरे जानवर को कभी दूध पिताले जनर आते है तो कभी जहरालें सापों को अपना दोस्त बनाते हुए उनसे लिपटे नजर आते है। बिना किसी भेदभाव के ये लोग क दूसरे से प्यार करते नजर आते है। ऐसा ही क वीडियो इस समय सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक केकड़ा कुत्ते को बच्चे को अपने मुंह में दबोचे नजर आ रहा है।

केकड़े और कुत्ते के बच्चे (पिल्ला) के बीच दिखा यह रिश्ता दोस्ती की खूबसूरत मिसाल दे रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे है। कि जिस केकड़े के एक डंक से लोगों को मौत सामने खड़ी नजर आने लगती है। वो कैकेड़ा किसी तरह से इस पपी पर प्यार लुटाते नजर आ रहा है।सोशल मीडिया पर क्यूट सा पपी (कुत्ते का बच्चा) और केकड़े के साथ की दोस्ती  का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

पपी-केकड़े की दोस्ती

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक सफेद रंग का छोटा सा क्यूट पपी ब्राउन रंग के केकड़े के मुंह के अंदर बिना किसी डर के आराम से बैठा हुआ है। और केकड़ा भी बिना किसी नुकसान पहुचाएं उसे अपने मुंह में छिपाकर रखता है। इस नजारे को जो भी देख रहा है उसकी आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं। अब पपी और केकड़े की दोस्ती वाला यब वीडियो लोगों  के बेहद पसंद आ रहा है।