हमारे खान पान का हमारे शरीर पर गहरा असर पड़ता है। इसलिए हमें हमेशा अच्छा और फ्रेश खाना खाना चाहिए। स्वस्थ खाने की आदत बनाना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्वस्थ और फ्रेश खाना खाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। लेकिन बाहर के खाने के बारे में पता नहीं चल पाता कि ये खाना कितने दिनों पुराना है और किस तरह से बनाया गया है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद सभी हैरान रह गए। एक बेकरी से खरीदे गए केक से कीड़े निकल आए।
दरअसल, जयपुर में सभी लोग हैरान रह गए जब एक बेकरी के केक में कीड़े निकल आए और ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग और मेडिकल विभाग ने तुरंत एक्शन लिया था।
केक में निकले कीड़े
जब खाद्य सुरक्षा विभाग और मेडिकल विभाग ने इस खबर मिलने के बाद बेकरी फैक्ट्री पर छापा मारा, तो सभी आंखे फटी रही गई। वहां का नजारा ऐसा थी जिसको देखकर वहां के किसी भी चीज को खाने का मन नहीं कर सकता था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मारा छापा
दरअसल जब सुरक्षा विभाग और मेडिकल विभाग के अधिकरा फैक्ट्री में छापेमारी करने गए तो वहां पर उनको बड़ी मात्रा में कीड़ों से भरे केक मिले, जिसको उन्होंने नष्ट कर दिए। इसके अलावा अधिकारियों को वहां पर फैक्ट्री में चूहे घूमते नजर आए।
फैक्ट्री पर मारा छापा
उन्होंने बेकरी उत्पाद बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के नमूने भी लिए, जिसके बाद इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राधे बेकर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा था।
इस घटना के सामने आने से वहां के खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस तरह के खान पान से स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इस तरह के खाद्य पदार्थ बनाने वाली सभी फैक्ट्रियों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाना चाहिए और गुणवत्ता मानकों का भी पालन करना चाहिए ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो।