नई दिल्ली। November Car Sell: दीपावली के खास त्यौहार में लोग अपनी पसंद के वाहन को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। इन दिनों टूव्हीलर से लेकर फोरव्हीलर के वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ शोरूम में जबरदस्त छाई रही है। जिसमें नंबवर के महिने में हुई गाड़ियों की बिक्री आंकड़े जो सामने आ गए हैं। इसके अनुसार एक बार फिर से मार्केट में मारुति ने अपनी बादशाहत कायम की है। इस साल मारुति की गाड़ियों की बिक्री में 10% बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि नंबवर के महिने में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की ओर से महीने 41,312 यात्री वाहन बेचे गए, जो नवंबर 2023 में बेची गई 1,64,439 इकाइयों से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड की ओर से नवंबर में महिने में हुई कुल बिक्री के आकंड़े बढ़कर 74,753 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 इकाई थी।
Nov 2024 Auto Sales Data
— Srishti Sharma Verma (@SrishtiSharma_) December 2, 2024
Mixed set this time
Standout Numbers from TVS Motors & Maruti Suzuki on the positive side
TVS Motor sales up 10% YoY
Maruti Sales too up 10% YoY
Hero Moto numbers disappoint
In E-2W
OLA Market share dips to 25% vs 30% MoM
While, Bajaj Auto, TVS, Greaves… pic.twitter.com/gVsN4NSGla
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री को देखें तो इस बार लोगों की पहली पसंद इलेक्ट्रिक वाहन बने हैं, जिसमें तेजी से भड़ रही डिमाड के चलते इसमें 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जो साल-दर-साल 47,063 यूनिट तक पहुंचने के वाली है। बहरहाल, नई सूचीबद्ध हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने साल-दर-साल 2 प्रतिशत गिरकर 48,246 इकाई रह गई।
मारुति सुजुकी कारों की भारी मांग
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा कार खरीदने का खुमार ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला है। जिनकी मांग जबरदस्त रही है। नवंबर में कंपनी का ग्रामीण कवरेज देखा जाए तो इसमें 2.2 फीसदी बढ़कर 48.7 फीसदी हो गया। इसके साथ ही, हुंडई मोटर इंडिया ने भी जो आकड़े पेश किए है उनके अनुसार नंबवर के महिने में ग्रामीण लोगों का योगदान 22.1 प्रतिशत दर्ज किया। वाहन के बाजार मे शहरी लोगों का रूख दिसंबर के समय ज्यादा देखने को मिलेगा। जिसका वो इंतजार कर रहे हैं।