नई दिल्ली। OnePlus कपंनी की Ace 5 series जल्द ही मार्केट में एट्रीं करने को तैयार है। जिसमें इस सीरिज के दो नए फोन OnePlus Ace 5 और एक Ace 5 Pro पेश किए जाएगें। इस फोन के लॉच होने से पहले ही फोन्स के कई फीचर्स लीक हो चुके है। ये अपकमिंग फोन्स OnePlus Ace 3 और OnePlus Ace 3 Pro का अपग्रेड वर्जन है। यदि आप इन फोन के खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..
OnePlus Ace 5 Series के संभावित फीचर्स
OnePlus Ace 5 Series के फीचर्स के बारे में बात करें तो लीक्स हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में इसके बेस वेरिएंट में 6.78-इंच की स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है।
OnePlus Ace 5 Series का कैमरा
OnePlus Ace 5 Series के कैमरे के बारे में बात करे ंतो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए, हैंडसेट्स में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होने की संभावना है। वहीं, बेस वर्जन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।
OnePlus Ace 5 की बैटरी
OnePlus Ace 5 की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 6,300mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है वहीं इसके प्रो वेरिएंट 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।