नई दिल्ली: भारी बारिश में ऐसे कई मामले हमें सामने देखने को मिले है जिसमें तेज पानी के बहाव से सड़कें, पुल जमीन पर धंस गए है। जो बड़े हादसे का कारण बने है। ऐसा ही एक मामला पेरू में देखने को मिला, जिसमें हुए बिजली के धमाके ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है।

सामने आया दिल दहला देने वाली घटना उस समय की है जब लोग सड़क पर आ जा रहे थे तभी अचानक एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में जोरदार धमाका हुआ है, और इस धमाके के बाद सड़क पर जा रही महिला गड्ढे में जा गिरी। सोशल मीडिया पर इस दिल दहला वाली घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला धमाके के बाद कैसे गड्ढे में जा गिरी है।

इस हादसे में महिला को कई गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, इस धमाके के वजह में तारों की मरम्मत को बताया गया है। अब अधिकारियों अपने आप को बचाने के लिए सफाई दे रहे है।

धमाके के बाद गड्ढे में गिरी महिला

सीसीटीवी फुटेज से सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि लोग फुटपाथ से आ जा रहे हैं और तभी एक महिला जैसे ही उस ओर आती है तभी जोरदार धमाका होता है। यह धमाका इतना जोरदार था कि साइडवॉक पर एक गहरा गड्ढा हो जाता है, और सड़कर चल रही महिला उस गड्ढे जा समाती है। तभी मौके पर मौजूद गश्त लगा रहे एक मिलिट्री ऑफिसर इस नजारे को देखते हैं और तुंरत उसे गड्डे से निकल लेते है। इस हादसे से, महिला को गहरी चोटें आती हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थित है और महिला का इलाज चल रहा है।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...