नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के ऊपर से अभी अंधकार के काले बादल हटे नही है क्योकि एक बार फिर से उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर में आ गए है। ED ने उनके घर और आफिस पर छापेमारी की है। साथ ही इस मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ की जा रही है।
पोर्नोग्राफी से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
बतायाजा रहा है कि राज कुंद्रा के द्वारा जो लेन देन की जा रही है वो सारे पैसों का ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था। वीडियो के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसों का लेन देन हुआ थे, जिसकी जांच के लिए ईडी उनके दफ्तर और घर पहुंच चुकी है। हालांकि, यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कुंद्रा पोनोग्राफी के केस में जेल जा चुके है।
अवैध रूप से अश्लील सामग्री फैलाने के आरोप
राज कुंद्रा से यह जुड़ा यह मामला कथित पोर्नोग्राफी नेटवर्क और चैनलों से है, जो सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैलाया जा रहा है। ईडी के अधिकारियों ने कुंद्रा और उनके साथ जुड़े साथियों के ठिकानों पर छापा मारकर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके।
मुंबई पुलिस ने किया था एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़
आपको याद दिला दें कि फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ मामला दर्ज किया थाष जिसके बाद अलग-अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी में राज कुंद्रा का नाम सामने आया. इसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। इसका राज खुलते ही राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।