नई दिल्ली:भारत के फोन बाजार में आपको कई तरह के शानदार फोन खरीदने को मिल सकते है जो कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत के साथ आपको देखने को मिलेंगे। यदि आप ऐसे फोन की तलाश में है जिसमें फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटि दमदार हो, लेकिन कीमत आपके बजट की हो, तो ऐसा फोन Redmi ने Redmi K80 सीरीज के नाम से लॉन्च किया है। Xiaomi के नई स्मार्टफोन सीरिज में Redmi K80 और Redmi K80 Pro दो वेरिएंट के फोन शामिल हैं। दोनों हैंडसेट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है दोनों हैंडसेट के बारे में विस्तार से बताते हैं:-
Redmi K80 and Redmi K80 Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi K80 and Redmi K80 Pro इन दोनों मॉडलों के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फोन की स्क्रीन 6.67-इंच देखने को मिलेगी। जिसका फ्रेम रिज़ॉल्यूशन 1,440 x 3,200 पिक्सल का है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। इन दोनों फोन्स में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलता हैं।
Redmi K80 and Redmi K80 Pro का कैमरा
Redmi K80 and Redmi K80 Pro के कैमरे के बारे में बात करें तो, Redmi K80 में दो रियर कैमरे देखने को मिलेगें। जिसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। Redmi K80 Pro में 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस है।
Redmi K80 and Redmi K80 Pro की बैटरी
Redmi K80 and Redmi K80 Pro इन दोनों मॉडलों की बैटरी के बारे में बात करें तो Redmi K80 में 120W (वायर्ड) और 50W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है, जबकि K80 Pro 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी देखने को मिलती है।
Redmi K80, Redmi K80 Pro की कीमत
Redmi K80 and Redmi K80 Pro इन दोनों मॉडलों की कीमत के बारे में बात करें तो Redmi K80 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) से शुरू होती है। और इसके 16GB + 1TB वैरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,000 रुपये) है।
वहीं Redmi K80 Pro के बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,000 रुपये) से शुरू होती है। और इसके टॉप-एंड 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,799 (लगभग 56,000 रुपये) है।