Xiaomi ने अपनी बहुप्रतीक्षित Redmi K80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो दमदार स्मार्टफोन शामिल हैं—Redmi K80 और Redmi K80 Pro। दोनों मॉडल्स ने अपने प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है।
Redmi K80 और K80 Pro दोनों में 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती है। जहां Redmi K80 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, वहीं K80 Pro को Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC से लैस किया गया है। दोनों स्मार्टफोन 16GB तक के LPDDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आते हैं।
कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो Redmi K80 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, K80 Pro का मुख्य आकर्षण इसका 50 मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस है, जो 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी के मामले में Redmi K80 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। K80 Pro में 6,550mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
कीमत और लांच
Redmi K80 के 12GB + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग ₹29,000) है, जबकि 16GB + 1TB वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग ₹42,000) में उपलब्ध है। यह चार रंगों—माउंटेन ग्रीन, मिस्टीरियस नाइट ब्लैक, स्नो रॉक व्हाइट और ट्वाइलाइट मून ब्लू में पेश किया गया है।
Redmi K80 Pro का बेस वेरिएंट CNY 3,699 (लगभग ₹43,000) में आता है, जबकि टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB की कीमत CNY 4,799 (लगभग ₹56,000) है। यह तीन रंगों—माउंटेन ग्रीन, मिस्टीरियस नाइट ब्लैक और स्नो रॉक व्हाइट में मिल रहा है।