Bigg Boss 18: गंवार शब्द सुनकर सलमान खान का फूटा गुस्सा, अविनाश को लगाई फटकार

Bigg Boss 18: बिग बॉस18 के घर में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जहैं एक ओर कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार रोमांस की बाते देखने को मिल रही हैं। तो कही लड़ाई झगड़े के बीच दो गुट एक दूसरे पर वार प्रतिवार करते नजर आ रहे है। जिसमें ये कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को भद्दे शब्द के साथ प्राहर करन में नही चूक रहे हैं। ऐसा ही नजारा अभी हाल ही में देखने को मिला, जिसको सुनने के बाद खुद सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया।

बिग बॉस 18 में पूरे सप्ताह शो देखने को बाद हर किसी को वीकेंड का वार का इंतजार काफी रहता है। क्योंकि इन दो दिन में सलमान खान घरवालों का सप्ताह भर का लेखाजोखा लेकर आते है। और उनकी जमकर धुनी करते है। ऐसा ही इस बार के वीकेंड का वार में देखने को मिल रहा है जहां इस बार सलमान के निशाने पर अविनाश मिश्रा आ खड़े हुए हैं।

सलमान खान इस बार के वीकेंड का वार में सभी घरवालों को एक टास्क देते हैं. जिसमें वो दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा को पूल के पास खड़ा करके कहते है कि इन दोनों में से बेहतर कौन है, इसका चुनाव घरवालों को करना होता है और किसी एक को पूल में धक्का भी देना होता है।  शो का यह नया प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्योकि इस वायरल प्रोमो में अविनाश चाहत के साथ बदतमीजी करते नजर आते हैं, जो सलमान खान बर्दाश्त नही हो पाता है।

सलमान खान ने लगाई अविनाश को फटकार

दरअसल चाहत पांडे अपनी बात रखते हुए विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहती हैं, कि अविनाश को यदि विवियन बर्तन धोने के लिए कहेंगे, तो वो बर्तन चाट-चाटकर धो डालते है चाहत की बात सुनते ही अविनाश भड़क उठते हैं और चाहत से कहते हैं कि तुम गंवार हो। इसके बाद चाहत उन्हें धक्का देने के लिए टास्क में मौजूद बड़ी चप्पल से पुश करती हैं. वहीं सलमान तुरंत अविनाश पर बरस पड़ते हैं।

सलमान खान सवाल करते हुए अविनाश से कहते हैं कि ये गंवार क्या है? ये कैसी भाषा है और ये क्या बदतमीजी है. अपनी सफाई पेश करते हुए अविनाश कहते हैं कि ये जो हरकत कर रही है कि ये कोई पढ़ा-लिखा इंसान नही करता है। तह सलमान अपनी भड़ास निकालते हुए कहते हैं, अच्छा…आप पढ़े-लिखे हो? अविनाश कहते हैं कि एक लेवल क्रॉस कर देते हैं।  सलमान जवाब देते हुए कहते हैं कि आपने भी इस घर में कई सारे लेवल क्रॉस किए हैं।